How to type [₹] rupee symbol in word, excel or any other application (guide in hindi)

How to type [₹] rupee symbol : Rupee symbol "₹" का प्रयोग print media और internet (web pages) पर खूब हो रहा है। जब Indian rupee symbol Indian govt द्वारा launch नहीं हुआ था उससे पहले rupee symbol "₹" की जगह “Rs” “Re” “रु” का use किया जाता था। आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो Computer पर rupee symbol type नहीं कर पाते और जहां "₹" की जरूरत होती है वहां रु, Rs, Re से काम चला लेते हैं क्योंकि इसको हम default keyboard से US (अमेरिका) की currency dollar symbol “$” की तरह shift+4 से टाइप नहीं कर सकते।
लेकिन
rupee symbol को type करना कोई difficult काम नहीं है। मैं आपको सबसे best
method से type करने का तरीका बता रहा हूं जिससे आप MS Word, MS Excel या
किसी भी application/editor पर rupee symbol को type कर सकते हैं।
How to type rupee symbol in MS Word, Excel
Rupee
symbol को ms word, ms excel या किसी अन्य application/editor में type
करने के लिए अपने keyboard से left Ctrl+Alt+4
ya left
Ctrl+Alt+$ दबायें। आप right alt+4
से भी type कर सकते हैं। इन key combination को दबाने पर
अगर rupee symbol
type हो जाता है तो इसका मतलब आपका PC/Laptop “₹” rupee sign को टाइप करने
के लिए pre activated है। आपको जब rupee symbol टाइप
करना हो, आप इन key
combination का use करके टाइप कर सकते हैं।
Note
: आप इस key combo
का use करके सिर्फ Unicode supported software application पर “₹” rupee
symbol टाइप कर सकते हैं। क्योंकि यह Unicode font के rupee symbol को
input करता है। Unicode support न करने वाले software
applications, i.e. "page
maker" पर यह काम नहीं करेगा।
अगर इन keys combination को दबाने से rupee symbol type नहीं हो रहा हो तो इसका मतलब आपका PC/laptop का keyboard layout “English (US)” या अन्य किसी language पर configure हो रखा है। आपको इसे “English (India)” keyboard पर configure करना होगा।
How to Set Keyboard Layout to English (India)
English (India) keyboard layout को
सेट करने के लिए start menu पर right click करें और control panel पर
click करें।
Control Panel में Language पर click करें।
Language पर click करते ही आपके PC
पर जो भी keyboard layout active है वो show करेगी। Language के Options
पर click करें।
Screenshot में
दिखाये अनुसार "Add an input method" पर click करें।
आपके
computer पर जो भी keyboard layout available हैं उनकी list show होगी, आप
"English (India)" पर click करें और उसके बाद Add button पर click करें।

English (India) Keyboard add करने के बाद जो पिछले keyboard हैं उनको remove कर दें जिससे rupee symbol को type करने में problem न हो। एक बात का ध्यान रखें की आपको "English (India)" keyboard को remove नहीं करना है।
English (India) को छोड़कर बाकी के
सभी Keyboard remove करने के बाद Language options को save कर दें।
Save करने के बाद अपना PC/Laptop
restart करें, Restart होने के बाद आप जहां rupee symbol को टाइप करना
चाहते हैं type करें। :-)
आशा करता हूं की आपको
हमारी यह पोस्ट how
to type rupee symbol पसंद आई होगी। आपको यह postअच्छी लगी
और आपके काम आई हो तो आप हमारा Facebook
Page
जरूर like करें और अपने friends के साथ भी जरूर share करें।
आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment के द्वारा पूछ सकते
हैं।
No comments: