How to Play android games on pc - hindi tutorial
आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ How to play android games on PC - कम्प्यूटर पर एंड्राइड गेम्स कैसे खेलें? Windows OS को support करने वाले बहुत से ऐसे software हैं जो computer पर android गेम्स खेलने की सहूलियत देते हैं। games ही नहीं, आप अपने पसंदीदा apps भी use कर सकते हैं।
अगर आप google पर search करेंगे तो आपको बहुत से ऐसे tutorial मिलेंगे। इनमें आपको सबसे पहला नाम bluestack emulator का मिलेगा। लेकिन हम bluestack emulator की बात नहीं कर रहे हैं। इस software को यूज करने के बाद मैंने देखा की ये computer का बहुत ज्यादा resource यूज करता है जिससे कम्प्यूटर की speed बहुत slow हो जाती है इसलिए मैंने किसी ऐसे software को खोजने के लिए research किया और मुझे एक ऐसा software मिला जो बहुत fast काम करता है।
तो चलिए बताते हैं वो कौन सा software है। इस software का नाम microvirt MEmu। यह microvirt द्वारा develop किया गया है। इसको आप official website http://www.memuplay.com/ पर जाकर download कर सकते हैं। download करने के बाद इस इसे install कर लें और आगे दिए हुए कुछ steps follow करें।
इन्स्टाल होने के बाद
अपने desktop पर MEmu icon पर double click कर application को open करें।
open होने में लगभग 20 second का time लगेगा। एक loading bar show करेगा। screenshot देखें।
open होने में लगभग 20 second का time लगेगा। एक loading bar show करेगा। screenshot देखें।

APK आइकन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही apk file को सिलेक्ट करने के लिए एक विन्डो खुलेगी। आप जो android app या game install करना चाहते हैं उसे select करें।

अब आप application
को install करना चाहते हैं उस location पर जाएं और अपना application select करें। इसके
बाद open पर click करें। मैंने आपको दिखाने के लिए subway surfer game को select किया है। ये मेरे desktop पर है। आप अपने
हिसाब से अपनी favorite application install कर सकते हैं। open पर click करने के बाद
आपका game install हो जाएगा। आप नीचे देख सकते हैं subway surfer का icon MEmu के desktop पर show हो रहा है।


अपने इंस्टाल किए हुए
एप पर क्लिक करें।
इस तरह आपका install किया हुआ game ओपन हो जाएगा। आप left,right,up,down और enter key की help से navigate कर सकते हैं। इस तरह आप कोई भी android software को install करके enjoy कर सकते हैं।

MEmu
player use करने के फायदे
- · इस software की सहायता से आप अपने कम्प्यूटर पर सभी प्रकार के android apps या games चला सकते हैं।
- · आप Whatsapp या कोई भी massaging app यूज कर सकते हैं।
- · आप android की screen की video recording कर सकते हैं और screenshot ले सकते हैं।
- · Computer की बड़ी screen पर games खेलने का मजा ले सकते हैं।
हमने आज यह जाना की
हम किस प्रकार अपने computer, laptop पर android games या apps install कर सकते हैं।
यदि आपको application install करने में किसी भी प्रकार की कोई problem आ रही है तो
please comment के माध्यम से मुझे बताएं, मैं आपकी problem को सुलझाने की पूरी कोशिश
करूंगा।
आशा करता हूँ आपको
आज का tutorial How to play android games
on PC hindi tutorial जरूर पसंद आया होगा।
please share, like, comment
ReplyDelete